जीपीएम: मरवाही विधायक , जिला अध्यक्ष एवम् ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा छात्रावास और उपकोषालाय भवन का किया गया भूमिपूजन

मरवाही/रितेश गुप्ता : विदित है कि मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव जब से मरवाही के विधायक बने है तबसे मरवाही और जिला का सम्पूर्ण विकास हो रहा है कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये हर वादे धीरे धीरे पूरे हो रहे है और विधायक जी की सक्रियता अहम भूमिका निभा रहे है..आज इसी कड़ी में मरवाही विधायक और जिला ब्लाक कांग्रेस संगठन मरवाही में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन 1 करोड़ 95 लाख और उपकोषालाय भवन 27 लाख का भूमिपूजन हुआ और आज से ये कार्य प्रारंभ होंगे ..प्री मैट्रिक छात्रावास कन्या भवन बनने से दूर दराज से आने वाली बच्चियों को फायदा मिलेगा वही उपकोषालाय की मांग बहुत पुरानी है वकील संघ ने इसकी सराहना की

इसी कड़ी में मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहाँ हम मरवाही और जिला को पूण विकसित करने का संकल्प लिये है हमने जो वादे किये है वो सब हम पूरा करेंगे और इसी तरह बड़े बड़े कार्य मरवाही में होंगे साथ ही जिला बनने के बाद मरवाही पेंड्रा गौरेला का चहुमुखी विकास हो रहा..आगे होता भी रहेगा !

जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने भी विधायक की सहयोग की बात कही और जो भी वादे है उनका ध्यानाकर्षण हमें विधायक मुख्यमंत्री जी को करते रहंगे ताकि सरकार तक बात पहुँचा सके हमारी सरकार निरन्तर जीपीएम जिला का विकास कर रही है मरवाही उनत्ति विकास के पथ पर अन्य विधानसभा से बहुत आगे है

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष बेचूसिंह अहिरेस , जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा , जिला प्रतिनिधि हरीश राय , प्रदेश सचिव बुंदकुवर सिंह , जिला महामंत्री राकेश मसीह , जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल , जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार , नारायण श्रीवास , अनिल गुप्ता , भानु ओटावी , महेंद्र शुक्ला , शंकर यादव , भोला नायक नारायण गुप्ता , रामावतार मिश्रा , गेंद लाल सोनवानी उपस्थित थे