बेटे पर FIR के बाद डॉ. रमन की चेतावनी:पूर्व CM ने कहा- गांव-गांव में विस्फोटक होगी स्थिति, एक समूह को प्रताड़ित किया जा रहा; कवर्धा हिंसा में हो ज्यूडिशियल इनक्वायरी

कवर्धा में 3 अक्टूबर को हिंसक झड़प के बाद से लगातार सियासी हंगामा जारी है। पुलिस ने पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुक्रवार को सामने आई इस खबर के बाद डॉ. रमन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई। रायपुर में मीडिया से बात करते हुए चेतावनी के लहजे में डॉ. रमन बोले- एक समूह को प्रताड़ित किया जा रहा है, गांव-गांव में स्थिति विस्फोटक होगी। आज तो हम शांति से हल ढूंढना चाहते हैं।

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिस तरह से प्रशासन का उपयोग राजनीतिक दृष्टि किया जा रहा है ये स्थिति को खराब कर रहे हैं। 70 बच्चों को गिरफ्तार किया गया है। ये ठीक नहीं है। जब तक कवर्धा हिंसा मामले में ज्यूडिशियल इनक्वायरी नहीं होगी तब तक निराकरण नहीं होगा।