बलरामपुर : जीवनदान समाजसेवी संस्था बलरामपुर के द्वारा सम्मान समोराह का आयोजन किया गया था

जीवनदान समाजसेवी संस्था बलरामपुर के द्वारा सम्मान समोराह का आयोजन किया गया था

बलरामपुर/13-10-2021 विदित है कि बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला जी के नेतृत्व में बलरामपुर क्षेत्र के ब्लाक राजपुर शंकरगढ़ कुसमी के होनहार टैलेंट खिलाड़ियों को जो राज्यस्तरीय जिलास्तरीय 59 खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र के साथ 500 रु दे कर सम्मानित किया गया है

?मेघावी छात्र छात्राओं को पढ़ाई में जिला ब्लाक का नाम रोशन किये है उन सभी 174 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को संस्था ने मेडम प्रमाणपत्र एवंम 500 रु प्रदान किये

?एम-टी व मितानिनों को जो कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य किये है एम -टी 22 और मितानिन 359 लोगो को को 500 रु मेडल एवंम प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया

?वरिष्ठ नागिरकों और सरपंचों को शाल देकर सम्मानित किया गया

?सम्मान समोराह के बाद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला ने कहाँ की हम सब का कर्तव्य है कि जो कोरोना काल हो या जो निरंतर समाज जनहित का कार्य कर रहे उन सब को आगे बढ़ाये उनका सम्मान करें ताकि उन लोगो मे आत्मविश्वास तो आये ही साथ में ऐसे लोगों के कारण हमारा समाज क्षेत्र गौरव का अनुभव करते रहे

?कार्यक्रम को सफल करने में मुख्य आयोजक जिला पंचायत सदस्य एवंम जीवन दान समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष प्रभात बेला मुख आतिथि मदन गोपाल जिला सचिव बसंती कुजूर जिला उपाध्यक्ष विद्यावती बेन कोषाध्यक्ष रीना गुप्ता समाजसेवी संस्था के पूरी टीम डिप्टी कलेक्टर डॉ तुलसीदास मरकाम वीरेंद्र नेताम मनोज प्रजापति एवंम बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे