बांकीमोंगरा थाना प्रभारी की अपील: दशहरा एवं ईद-ए-मिलाद पर्व पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बनाए रखें शांति व्यवस्था, उलंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

कोरबा जिला बांकीमोंगरा दशहरा एवं ईद-ए- मिलाद पर्व को शांति व सद्भावना पूर्वक मनाने तथा कोविड 19 के तीसरी लहर से बचाव हेतु जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के मद्देनजर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शांतिपूर्ण पर्व मनाए जाने को लेकर बांकीमोंगरा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जनता से अपील की गई है । जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपने अपील के माध्यम से कहा है कि दशहरा एवं ईद-ए-मिलाद पर्व को आस्था व आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखें। तथा अगर कोई जारी दिशा- निर्देश एवं नियम कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि दशहरा व ईद-ए-मिलाद पर्व को सद्भावना व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह द्वारा पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है । जहां सउनि , प्रा.आर. , आर. , म.आर. अपने- अपने बीट में पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए है। और किसी प्रकार की अशांति व अप्राकृतिक घटना घटित न होने पाए इसे लेकर क्षेत्र का लगातार पेट्रोलिंग व गश्ती भी किया जा रहा है। निरीक्षक रामेंद्र सिंह ने कहा है कि बांकीमोंगरा थाना क्षेत्रान्तर्गत यदि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइंस का उलंघन किया जा रहा हो अथवा किसी प्रकार के उपद्रव के अलावा धार्मिक उन्माद फैलाने व सद्भावना के माहौल को बिगाड़ने की स्थिति निर्मित की जा रही हो तो इसकी तत्काल सूचना सीधे उनके मोबाइल नंबर क्रमांक- 7697040403 पर दे सकते है जहां समय रहते उचित एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।