कटघोरा वनमंडल मजदूरों के तगादा से परेशान रेंजर एसडीओ ने ली छुट्टी डीएफओ के अशंवेदनशिलता ने रेंजरों को किया छुट्टी जाने मजबूर

कटघोरा-वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारियों ने मजदूरों के तगादा से परेशान होकर अपना मोबाईल बंद कर रखा है मुख्यालय भी शाम होने के बाद पहुचते है मामला इतना गहरता जा रहा है की एक मजदूरों के समुह ने तो एक रेंजर को यह तक चेतावनी दे डाली अगर दो दिन मे भुगतान नही होगा तो हम आपके परिक्षेत्र अधिकारी निवास मे ही डेरा डालेंगे लल्नगुरू न्यूज़ के क्षेत्रिय प्रतिनिधि से मजदूरों ने बताया की एक साल ऊपर हो गया 54 मजदूरों का 100 100 हाजिरी है और फारेस्ट गार्ड ने डेम बनावाया और मजदूरी भुगतान के लिये खाता नंबर मांगा लेकिन एक साल बाद भी मजदूरी नही मिली इसलिए हम सब दो दिन बाद परिक्षेत्र अधिकारी के निवास मे डेरा डालेंगे मजदूरों की व्याथा सुनने पर रूह कांप उठे आखिर मजदुरी भुगतान मे रेंजर क्यो नही कर रहे