कोरबा: कटघोरा जिला अभियान के 57 वें दिन अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर पहुंचे बांकी मोंगरा के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं सर्वदलीय संगठन.. दिया अपना समर्थन ..

कोरबा: कटघोरा जिला अभियान के 57 वें दिन अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर पहुंचे बांकी मोंगरा के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं सर्वदलीय संगठन.. दिया अपना समर्थन ..छ्त्तीसगढ़ में कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार 57वें दिन अनिश्चितकालींन धरने पर बैठे अधिवक्ता संघ के धरना स्थल पर पहुंचे बांकीमोंगरा के युवा संगठन, जिला बनाये जाने की मांग पर दिया अपना समर्थन, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन…आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कटघोरा तहसील की स्थापना सन 1912 में हुई थी इसके साथ गठित सभी तहसील बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली, शक्ति आदि जिला बन चुके हैं कटघोरा के ऐतिहासिक एवं भौगोलिक संरचना तथा जन समुदाय के हितों एवं भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बाकी मोंगरा वासियों की मांग है कि कटघोरा को जिला बनाने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों तथा विगत कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के माध्यम से आपके समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जाता रहा है इस महत्वपूर्ण मांग का समर्थन करते हुए बाकी मोगरा क्षेत्रवासी कटघोरा को जिला बनाने का समर्थन करती है कटघोरा को जिला बनाओ अभियान समिति कटघोरा क्रमिक धरना प्रदर्शन के 57वें दिन बाकी मोगरा द्वारा समर्थन देकर कटघोरा को जल्द से जल्द जिला बनाने का की मांग की गई है.