गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेण्ड्रा में श्री धनवन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के सुभारम्भ पर शामिल हुए विधायक डॉ केके ध्रुव….

जीपीएम : श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का सुभारम्भ आज पूरे छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों सहित जीपीएम जिले के पेंड्रा व गौरेला में भी की गई।इस योजना का सुभारम्भ छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री भूपेश बघेल व नगरी प्रशाशन मंत्री शिव डहरिया ने की।इसमें समस्त जिले में मंत्री, विधायक व कलेक्टर वर्चुअल रूप से जुड़कर इसमें अपनी सहभागिता निभाई। पेण्ड्रा में भी इस योजना के सुभारम्भ के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ,कलेक्टर नम्रता गांधी,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे।इनके अतिरिक्त कांग्रेस नेता प्रशांत श्रीवास, ओमप्रकाश बंका, रमेश साहू,जयदत्त तिवारी,मदन सोनी,पुष्पराज सिंह,पार्षद राकेश चतुर्वेदी, गणेश जायसवाल,अमोल पाठक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस योजना से अब गरीबो को सस्ती दर में दवाइयां उपलब्ध होगी।जिससे उनके पैसो की बचत होगी।। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में चल रही मुख्यमंत्री सस्ती दवा स्कीम का नाम बदलकर “श्रीधनवंतरि योजना “कर दिया गया है। अब शहरों में इसके तहत मोहल्लों में सस्ती दवा दुकानें खोली जाएंगी। इनमें सर्दी-खांसी बुखार, डायबिटीज, एंटी फंगल, एंटी बायोटिक, एलर्जी, थायराइड से लेकर दिल की बीमारियों तक की करीब 251 किस्म की दवाएं सस्ती दरों पर मिलेंगी।

यही नहीं 27 तरह के सर्जिकल आइटम जिनमें प्लास्टर, बेंडेज, केथेटर, सर्जिकल ग्लब्स, बीसीजी, हेपेटाइटिस के टीके भी शामिल रहेंगे। राजधानी समेत बड़े शहरों में ऐसी दुकानें अगस्त अंत तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर खोलने की तैयारी है। रायपुर में हर वार्ड में ऐसी दुकान खोलने का प्लान है। माना जा रहा है कि अगले तीन हफ्ते में केवल रायपुर में ही ऐसी 20 से ज्यादा दुकानें खोली जा सकती हैं।

सस्ती दवा दुकान योजना का जो खाका खींचा गया है, उसमें दवा दुकानदार को अनिवार्य रूप से 50 फीसदी सस्ते दाम में दवाएं और सर्जिकल आइटम मुहैया कराना होगा। इन दुकानों के लिए सर्जिकल के तौर पर जिन 27 आइटम की सूची जारी की गई है, उसमें बीपी चेकिंग मशीन, शुगर टेस्ट किट, हर तरह का काॅटन, प्रेग्नेंसी डायग्नोसिस किट, थर्मामीटर (डिजिटल और मरकरी), पेपर टेप, क्रैप बेंडेज, प्लेन कैथेटर, पीओपी बैंडेज, डिस्पोजेबल सीरिंज, आक्सीजमीटर, ग्लूकोज सलाइन और स्प्रिट साल्यूशन के अलावा वैक्सीन में बीसीजी, डीपीटी, हैपेटाइटिस-बी और मीजल्स के टीके उपलब्ध होंगे।

यही नहीं, इन दुकानों में औषधि से जुड़े जनरल आइटम और सेनिटरी पेड वगैरह एमआरपी पर बेचने की अनुमति होगी। इसके अलावा प्रदेश के छोटे और बड़े नगरीय निकायों में भी इस स्कीम के तहत दुकानें शुरु की जाएंगी। इन दुकानों को निजी एजेंसी के अलाव स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन भी शुरू कर सकते हैं।