कोरबा जिला युवा कांग्रेसियों ने किया न्याय योजना के अन्तर्गत दिव्यांग व्यक्ति को ट्रायसिकल का वितरण

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष वी.वी.श्रीनिवास के निर्देश पर तथा प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी जी के आह्वान पर जिला प्रभारी गौरव दुबे के निर्देश पर पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्यामनारायण सोनी की विशेष उपस्थिति में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया एवं टीम ने माननीय राहुल जी का जन्मदिन कोसाबाड़ी चौक में न्याय योजना स्वरूप वितरण के रूप में दिव्यांग बालक तौफीक अंसारी को ट्रायसायकल भेंट कर मनाया. इस कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी ने कहा कि राहुल गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी मनसा के अनुरूप जिला युवा कांग्रेस हमेशा से ही जनहित के कार्य करते आयी है और आगे भी करेगी..उन्होने आगे कहा कि अन्य पार्टियो को भी इस प्रकार के गरीब नीसहाय लोगों के प्रति अपनी संवेदनशीलता को व्यक्त करना चाहिए। जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा कि राहुल जी एक दूर दृष्टि वाले व्यक्ति हैं जो हमेशा से ही गरीबो के लिए संघर्ष करते आए हैं और आज उन्हीं की इच्छा स्वरूप उन्होंने अपने जन्मदिन को गरीबों के लिए समर्पित न्याय योजना के अनुरूप मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव शहजाद आलम एवं पंकज सोनी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आबिद अख्तर, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बरपाली निरंजन श्रीवास, कमल चंद्रा, अफजल भाई, अनस खान, आसिफ खान, चिराग सावरकर, सुबोध सिंह, धर्मेंद्र पाठक, कमलेश मिर्झा, बलदेव सोनी, विनोद एक्का, गोलू इत्यादि युवा कांग्रेसी उपस्थित हुये. जिनके हाथों से न्याय किट का वितरण किया।