रायपुर,अवैध शराब विक्री को लेकर आबकारी विभाग की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही,भिलाई से आकर रायपुर में शराब बेचने वाले को दबोचा,भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,

रायपुर,अवैध शराब विक्री को लेकर आबकारी विभाग की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही,भिलाई से आकर रायपुर में शराब बेचने वाले को दबोचा,भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,

रायपुर(मनोज शुक्ला) : भिलाई निवासी हितेश जगत जो काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री करता था आखिर कार आबकारी विभाग रायपुर की सक्रियता से गिरफ्त में आ गया इस संदर्भ में रायपुर आबकारी विभाग की सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण ने बताया कि हितेश जगत भिलाई निवासी काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री करता था जिसकी सूचना विभाग को मिली थी विभाग द्वारा लगातार उसपे नजर बनाया गया था इसी कड़ी में कल आरोपी विभाग के हाथ लग गया नीलम किरण ने बताया कि आरोपी के पास से हीरो होंडा क्रमांक CG 04 C F 7199 एवं 84 पाव मेकडावल नम्बर 1 व्हिस्की कुल 15.120 लीटर मदिरा जब्त की गई आरोपी हितेश जगत निवासी मॉडल टाउन नेहरू नगर भिलाई निवासी जो की रोज शाम को रायपुर आकर मोबाइल फोन के माध्यम से शराब की बिक्री कर देर रात में वापस भिलाई चला जाता था,आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया वही दुर्ग जिले की आबकारी टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुसुम लता जोल्हे एवं आबकारी उप निरीक्षक दीपक ठाकुर की टीम द्वारा आरोपी के भिलाई स्थित घर की तलाशी लेने पर 27 पेटियों में भरी 1296 पाव में 233.280 लीटर मेकड़ावल नंबर 1 फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश की मदिरा जप्त कर आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।

प्रकरण को प्रकाश में लाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग,जी आर आड़े आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर मुख्य आरक्षक संतोष दुबे,साथ रहे।