10 रुपए का लालच देकर 7 साल की बच्ची से रेप, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि बच्ची से रेप मामले में दिल्ली पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करती हूं। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए। दिल्ली महिला आयोग ने 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग को सूचना मिली कि बीते 22 अक्टूबर को दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। सूचना के मुताबिक, एक 7 वर्षीय लड़की को एक व्यक्ति ने 10 रुपये का नोट देने का लालच दिया और उसके साथ बलात्कार किया। वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय लोगों ने रंजीत नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की। साथ ही पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए।