रायपुर : दुर्ग में अवैध शराब की बिक्री करने वाले शातिर पति पत्नी ने शराब छिपाने के लिए बेडरूम में बनाया था चेंबर,जिसका खुलासा करते हुए रायपुर सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण ने बताया….

रायपुर/दुर्ग में अवैध शराब की बिक्री करने वाले शातिर पति पत्नी शराब छिपाने के लिए बेडरूम में बनाया था चेंबर,जिसका खुलासा करते हुए रायपुर सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण ने बताया….रायपुर और दुर्ग के आबकारी विभाग की सयुक्त टीम की कार्यवाही में काफी समय से भिलाई निवासी अवैध शराब की बिक्री करने वाले पति पत्नि सहित भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है,आबकारी टीम ने 29 पेटी अवैध शराब जब्त किया है।इस संदर्भ में,रायपुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग ने मीडिया को बताया कि इस बड़ी कार्यवाही रायपुर और दुर्ग की सँयुक्त टीम द्वारा किया गया है,साथ ही साथ नीलम किरण ने बताया कि राजधानी रायपुर में भी एक अन्य कार्रवाई में एक आरोपी के पास से 49 बोतल शराब जब्त की गई है.उन्होंने बताया कि फाफाडीह चौक के पास हौंडा एक्टिवा क्रमांक CG 04 M J 4082 से 12 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 750M Lके फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश, 32नग टू बर्ग बियर के 500 ML केन फ़ॉर सेल इन महाराष्ट्र एवं 15 नग किंग फिशर केन 500 ML के फ़ॉर सेल इन महाराष्ट्र कुल 32.5 लीटर साथ आरोपी विशाल सचदेवा रामसागर पारा रायपुर निवासी को पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया,

आबकारी अधिकारी श्रीमती किरण ने मामले का पूरा खुलासा करते हुए बताई की भिलाई से पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर था उसने शराब छिपाने के लिए अपने बेडरूम के अंदर चेंबर बनाया था,जहां वो अवैध शराब को रखता था उन्होंने बताया कि जब आरोपी के घर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो पत्नी ने बताया कि उसका पति सब्जी बेचने गया हुआ है.लेकिन उस वक्त आरोपी पति रायपुर आबकारी की गिरफ्त में था। नीलम किरण ने बताया कि विभाग को उक्त आरोपी को लेकर काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब की होम डिलीवरी काफी समय से करता है,जिसे आबकारी विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए,ग्राहक बनकर टीम ने उससे शराब मंगवाई.जैसे ही वो डिलीवरी करने पहुंचा टीम ने उसे पकड़ लिया.वे अपनी हीरो होंडा क्रमांक CG 04 CF 7199 से पहुंचा था.आरोपी के पास से 2 पेटी शराब जब्त की आरोपी का नाम हितेश जगत निवासी मॉडल टाउन नेहरू नगर भिलाई है.वहीं आरोपी के घर दुर्ग के आबकारी विभाग की टीम दबिश देने पहुंची जहां से 27 पेटी बेडरूम के अंदर बने चेंबर से शराब की पेटियां बरामद की गई है. नीलम किरण ने बताया कि इस मामले में पत्नी नीता जगत के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.दोनो पति-पत्नी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि की इस संयुक्त कार्रवाई में सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए पी त्रिपाठी,सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग,जीआर आड़े,आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे वहीं दुर्ग से श्रीमती कुसुम लता जोल्हे,आबकारी उप निरीक्षक दीपक ठाकुर,स्वाति चौरसिया,पुरुषोत्तम सिन्हा,रामकुमार वर्मा आबकारी प्रधान आरक्षक आसाराम शाक्य रामानंद दीवान,आरक्षक विवेक श्रीवास्तव,महेंद्र नाग पवन ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे..!