कोरबा : खदान से चोरी का अवैध कोयला लोड अट्ठारह चकिया वाहन को सूचना पर पुलिस ने किया जब्त, जांच जारी

खदान से चोरी का अवैध कोयला लोड अट्ठारह चकिया वाहन को सूचना पर पुलिस ने किया जब्त, जांच जारी

कोरबा-कटघोरा: कटघोरा थानांतर्गत संचालित बगदेवा खदान के समीप चोरी का कोयला लोड एक अट्ठारह चक्का वाहन को सूचना के आधार पर पुलिस ने आधी रात को जब्त किया है। जहां मामले की जांच जारी है । मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 अक्टूबर की मध्य रात्रि करीब 12 बजे बगदेवा खदान के समीप एक अट्ठारह पहिया ट्रक वाहन क्रमांक CG- 15 AC 2890 में चोरी का कोयला लोड कर उसे गंतव्य की ओर रवाना करने की तैयारी चल रही थी, कि इसी दौरान मामले की भनक स्थानीय कुछ मीडिया कर्मियों को लगी और उन्होंने मौके पर जाकर देखा जहां कोयला लोड वाहन खड़ा पाया गया। मीडिया कर्मियों ने मामले की सूचना कटघोरा थाने को दी जहां पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वाहन को जब्त कर लिया है, तथा मामले में जांच जारी है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कोरबा निवासी एक कोल तश्कर द्वारा दीपका एवं बगदेवा खदान के भीतर से कोयला चोरी का काम बीते महीने से कराया जा रहा है। जिसे बोरी में भरकर एक स्थान पर इकट्ठा किया जाता है, और जब कोयला भारी मात्रा में हो जाता है तब उसे ट्रक में भरकर तश्करी के माध्यम से गंतव्य की ओर भेजा जाता है। यह भी बताया जाता है कि इस खेल में खाकी की भी संलिप्तता रहती है, जिसके संरक्षण में पूरे कोयले के काले कारोबार को बेधड़क अंजाम दिया जाता है। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध कार्य पर सख्ती से रोक लगाया जाना, तथा दो नंबरी कार्य होते पाए जाने पर उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी पर सीधे कार्यवाही की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर काले हीरे की नगरी कोरबा में कोयला का अवैध कारोबार पर 25 प्रतिशत भी रोक लगता हुआ दिखाई नही पड़ रहा। ऐसे में लगता है कि प्रदेश के मुखिया का फरमान खाकी पर कोई असर नही करता। फिलहाल ट्रक सहित जब्त कोयला को लेकर पुलिसिया जांच जारी है। देखना है कि मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है।