कोरबा रायल्टी से दुगुना वसुली रेत खदान ठेकेदारों की दबंगई आम जन हलाकान

कोरबा। रेत घाट संचालकों के द्वारा जिला प्रशासन के आदेश के विरुद्ध अपना कानून चलाकर मनमाने तरीके से पैसा वसूल कर घाटों का संचालन किया जा रहा है।

जिले में संचालित रेत खदान के अधिकांश संचालकों के द्वारा अपने हिसाब से प्रति ट्रैक्टर (3 घन मीटर) 1000 रुपए के दर से वसूला जा रहा है जबकि शासन के दर अनुसार 491 रुपए प्रति ट्रैक्टर 3 घन मीटर रेत लोड कर वाहन मालिक को देना है जिसके विपरीत कार्य किया जा रहा है। यही नहीं बिना रायल्टी 500 रुपए लेकर गाड़ियों को रेत खदान से छोड़ा जा रहा है। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही साथ मकान, दुकान (निर्माण) कार्य कराने वाले आम लोगों को 2000 से 2500 रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर पर रेत मिल रही है, जिसकी वजह से आम व गरीब लोगों को अपना आशियाना बनाने में काफी दिक्कत हो रही है। उपरोक्त बातों पर गौर कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए रेत घाटों को निरस्त करने की मांग सोहेब अहमद ने की है।