कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली का निधन, दिल्ली एम्स में कल रात ली आखिरी सांस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली का बीती रात निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थे और हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था, जहां कल रात उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके बेटे रघुवीर सिंह बाली ने ट्वीट करके उनके निधन की सूचना दी। जीएस बाली पहली बार 1998 में हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। इसके बाद लगातार 2003, 2007 और 2012 में यहां से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे। 2003 और 2007 में वह मंत्री रहे।