कोरबा : युवा कांग्रेस से पद मुक्त किए गए नितिन, प्रदेश से हुई पुष्टि

कोरबा/रितेश गुप्ता : युवक कांग्रेस के कोरबा जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया को पद मुक्त कर दिया गया है। इस मामले को लेकर कल तक जहां प्रदेश और जिला संगठन के पदाधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं थे वहीं आज सुबह खटपट न्यूज़ के द्वारा इस संबंध में प्रसारित की गई खबर के बाद कोरबा जिला युवा कांग्रेस सह प्रभारी आस मोहम्मद ने खटपट न्यूज़ से स्वयं संपर्क कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि असमंजस जैसी कोई बात नहीं है। हमने 11 अक्टूबर को आदेश जारी कर नितिन चौरसिया को पद मुक्त कर दिया है। संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण उन पर यह कार्यवाही हुई है। आस मोहम्मद से पदमुक्ति संबंधी आदेश की प्रति मांगे जाने पर कहा कि वह जल्द ही 15-16 नवम्बर को कोरबा जिला प्रवास पर पहुंचेंगे और मीडिया से रूबरू होकर पद मुक्त संबंधी आदेश की प्रति उपलब्ध कराएंगे। जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा भी कर देंगे। दूसरी ओर इस पूरे मामले को जिला अध्यक्ष चौरसिया के द्वारा दुर्भावना और गुटबाजी करार दिया जा रहा है। बता दें कि 13 नवंबर को कोरबा जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से युवा मितान क्लब का गठन किए जाने हेतु कार्यक्रम रखा गया है। शक्ति प्रदर्शन में विशाल बाइक रैली के साथ आयोजन तय किए गए हैं जिसकी जिम्मेदारी नितिन चौरसिया को भी सौंपी गई है। अब जहां संगठन ने श्री चौरसिया को पद मुक्त कर दिया है वहीं इस पूरे आयोजन को लेकर उनकी भूमिका और तैयारी पर सवाल उठने लगे हैं।