पेंड्रा बाईपास रोड का कार्य शीघ्र कराने हेतु पार्षद रमेश साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर – रितेश गुप्ता

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- आज दिनांक 22/06/2020 को काँग्रेस पार्षद रमेश साहू जी के द्वारा पेण्ड्रा में बाईपास के कार्य को गति देने के विषय मे कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन देते हुए कहा गौरेला पेंड्रा मरवाही नया जिला बना है और शहर में बाईपास ना होने के कारण पेंड्रा दुर्गा चौक और शहर में बड़े बड़े वाहन के आवागमन से छेत्रवसियो को काफी असुविधा हो रहीं हैं वा हमेशा दुघर्टना की संभावना बने रहती हैं यदि शासन द्वारा बाईपास में चिन्हित जमीनों के भू अधिग्रहण की कार्यवाही हो जाए तो इस समस्या से निजात मिल जाएगा

इसके साथ डायलेसिस मशीन जल्द से जल्द चालू हो इस विषय पर चर्चा हुई कलेक्टर महोदय जी ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र डायलिसिस मशीन चालू होगी जिससे छेत्रवासियो को लाभ मिल सके छेत्रवासियो को लंबी दूरी तय करके बिलासपुर न जाना पड़े इस दौरान उनके साथ यूथ कांग्रेस के आशीष सोनी एव काँग्रेस पार्षद कपिल करेलिया भी मौजूद थे