PM मोदी का बड़ा ऐलान, केंद्र सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून

*रितेश गुप्ता*

* मोदी का बड़ा ऐलान, केंद्र सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून*

*नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है. साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने की अपील की है. बता दें कि इन तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए लगभग सालभर से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे…*

*PM मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की कुछ खास बातें*

*1. पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने के अंत में शुरू हो रहे शीतकालीन संसद सत्र के दौरान तीनों कृषि कानूनों को सदन के जरिए वापस ले लिया जाएगा.*

*2. उन्होंने कहा कि आज गुरुनानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है और इस मौके पर मैं बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने की अपील की.*

*3. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में थे, लेकिन बहुत प्रयासों के बावजूद हम ये बात कुछ किसानों को समझा नहीं पाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों की स्थिति सुधारने के लिए ही तीन कृषि कानून लाए गए थे. उन्हें अपनी उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए हमने ऐसा किया. सालों से यह मांग की जा रही थी. पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था. इस बार भी चर्चा हुई और मंथन हुआ. देश के कोने-कोने में कई किसान संगठनों ने इसका समर्थन किया.*