बलरामपुर : जिला पंचायत सदस्य बेला मरकाम के द्वारा कुछ माह पूर्व ही मानदेय बढ़ाने और फंड बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री को दिया गया था ज्ञापन

जिला पंचायत सदस्य बेला मरकाम के द्वारा कुछ माह पूर्व ही मानदेय बढ़ाने और फंड बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री को दिया गया था ज्ञापन

बलरामपुर/रितेश गुप्ता : बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने ‘ कुछ समय पूर्व ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को ज्ञापन देकर मानदेय फंड और पंचायत सम्बन्धी मांग के लिये मिलकर ज्ञापन दिया था ‘ जिसमें अधिकतर मांग पूरा हुआ .. जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने खुशी जाहिर करते हुए ‘ सरकार को गांव गरीब मजदूर और किसानों की सरकार कही ‘ हम सब जनप्रतिनिधि आज खुश है सरकार ने हमारी जनभावनाओं को समझा है’ आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित ही सरपंच पंच जिला जनपद सरकार के साथ रहेगी ‘ और चाहेगी की सरकार ऐसे ही कार्य करते रहे !!