कोरबा- स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ग्राम गाड़ापाली पंचायत के पास फैली है भयंकर गंदगी

कोरबा- स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ग्राम गाड़ापाली पंचायत के पास फैली है भयंकर गंदगी

करतला क्षेत्र के गांव गाड़ापाली की ग्राम पंचायत भवन के आसपास पिछले कई समय से गंदगी का साम्रज्य फैला हुआ है। इससे पंचायत में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।गाड़ापली में ग्राम पंचायत भवन के सामने ही गंदगी का ढेर लगा रहता है। इससे पंचायत में आने वाले लोगों को दिक्कतें होती हैं। जबकि पंचायत भवन के आसपास ही कई मकान भी बने हुए है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है, जिससे लोग कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आने लगे हंै। इसके बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उल्लेखनीय है कि कई गांवों में इसी तरह की गंदगी फैली रहती है जहां पंचायतें ध्यान नहीं देती हैं और न ही वहां के लोग !!