कटघोरा सीईओ खुटेल को हटाने के लिए कल्याण मंत्री प्रेमसाय टेकाम से मिले कटघोरा विधायक ,सचिव, सरपंच, जनपद प्रतिनिधि मंडल

जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ एचएन खुटेल को हटाने की मांग को लेकर जहां लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज कटघोरा सीईओ को हटाने के लिए कटघोरा विधायक ,सचिव, सरपंच, जनपद प्रतिनिधि मंडल कल्याण मंत्री प्रेमसाय टेकाम से मिलकर सीईओ को तत्काल हटाने की मांग की …

गौरतलब है की कटघोरा जनपद में सीईओ को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है। जनपद सदस्यों के साथ सरपंच और सचिव भी लगातार विरोध कर रहे हैं। इसकी वजह से कई पंचायतों में कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। सदस्यों ने सीईओ पर आरोप लगाया है कि वे मनमानी पूर्वक काम करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

हालांकि सीईओ ने इससे इनकार किया है। जनपद अध्यक्ष व सदस्यों ने स्पष्ट कर दिया है कि सीईओ को हटाने तक आंदोलन जारी रखेंगे। इस संबंध में कलेक्टर से भी मांग की गई है। रेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात भी की गई है। लगातार जनप्रतिनिधियो की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए आज खुद कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कवर राज्य मंत्री से मिलकर जल्द से जल्द सीईओ को हटाने की मांग की है .।