छत्तीसगढ़ : भाजपा मंत्री के बेतुका बयान से राजपूत महिलाओं में भारी आक्रोश .

छत्तीसगढ़ : भाजपा मंत्री के बेतुका बयान से राजपूत महिलाओं में भारी आक्रोश .

रायपुर 27/11/2021 मध्यप्रदेश के भाजपा के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा दिये गये राजपूत समाज के महिलाओं को खिंचकर बाहर लाये जाने के बयान से राजपूत समाज मे भारी नाराजगी है कोटा, महोबा बजार रायपुर मे बिसाहू लाल सिंग का पुतला दहन एवं चेहरे पर कालिख पोत कर राजपूत समाज के महिलाओं ने इसका विरोध किया. बिसाहूलाल सिंह के बयान बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है महिला सशक्तिकरण के आड़ में राजपूत महिलाओं के प्रति क्या सोचते है ये उजागर हो गया है.बिसाहू लाल सिंह को इतिहास की जानकारी नहीं है यदि उन्हें इतिहास की जानकारी होती तो इतना गिरा हुआ बोल नहीं बोलते.पहले राजपूत महिलाओं में हाड़ी रानी, रानी पद्मावती जैसे क्षत्राणियों की वीरता के किस्से सबने सुने है.पहले इतिहास देखें .महिलाओं के इज्जत करना सीखें सम्मानित पद में बैठ कर ऐसे बेतुका बयान दे रहे हैं. राजपूत महिलाएं मध्यप्रदेश सरकार से मांग करती है कि तत्काल मंत्री पद से हटाये अौर बिसाहूलाल सिंह राजपूत महिलाओं से अपने बेतुका बयान के लिये माफी मांगे.

इस कार्यक्रम में हेमकांत गौतम, अलका सिंह ,वंदना राजपूत ,संतोषी ठाकुर ,भारती परमार ,रितु ठाकुर भारती परमार ,पारो राजपूत ,नीतू राजपूत ,निशा परमार , अलका राजपूत ,राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति रायपुर के अध्यक्ष संपत सिंह राजपूत सचिव शेर सिंह राजपूत युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत ,पंकज सिंह ठाकुर ,गोविंद सिंह ठाकुर आकाश सिंह राजपूत ,श्रीमती सरस्वती ,पूर्णिमा ,श्रीमती रेखा ठाकुर श्रीमती वंदना वंदना सिंह राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे  !