गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ के के ध्रुव ने कहा–कुक्कुट पालन कर किसान अपनी आय में कर सकते हैं अतिरिक्त वृद्धि

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल हैं, हो भी क्यो न भूपेश बघेल सरकार किसानों को 2500 रुपए धान की कीमत जो दे रही है।इसके अलावा छत्तीसगढ़ में किसान गाय पालन ,पशुपालन, मुर्गीपालन मछलीपालन का व्यवसाय करके भी अतिरिक्त आय कर अपने जीवन स्तर में लगातार सुधार ला रहे हैं। यही कारण है कि सरकार भी उपरोक्त व्यवसायों के लिए भी अनेक प्रकार की सब्सिडी व सहयोग इन किसानों के अतिरिक्त आय के लिए समय समय में करती है। छत्तीसगढ़ सरकार के इसी मांसनरूप मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा के ग्राम मड़वाही के गौठान में आयोजित एक कार्यक्रम में 30 किसानों को बैकयार्ड कुक्कुट विकास पशुधन योजना अंतर्गत चूजे का निःशुल्क वितरण किया गया।ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को खेती के अतिरिक्त कुक्कुट पालन के लिए प्रोत्साहित कर उनके आय में अतिरिक्त वृद्धि की जाती सकती है और हितग्राहियो को कम समय मे अधिक लाभ भी मिल जाता है।इसका एक कारण यह भी है कि मुर्गीपालन से कम समय मे ही चूजे तैयार होकर विक्रय योग्य हो जाते हैं और हितग्राही इसे बेचकर अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमा सकता है। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस कुक्कुट पालन योजना को कम समय व खर्च में अधिक लाभ देने वाला धंधा बताया और कहा कि ऐसे सभी किसान जो इस कुक्कुट पालन में रुचि रखते हैं,कुक्कुट पालन कर अपने आय में अतिरिक्त वृद्धि कर सकते हैं जिससे उनका घर व परिवार खुसहाल रहे।