ओमिक्रॉन का खतरा : फ्रांस-लंदन और दोहा से दिल्ली पहुंचे छह संक्रमित, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती

ओमिक्रॉन का खतरा : फ्रांस-लंदन और दोहा से दिल्ली पहुंचे छह संक्रमित, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती

लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर छह यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में अब तक 12 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 10 संक्रमित हैं और दो संदिग्ध हैं।

एयर फ्रांस की फ्लाइट में 243 यात्री दिल्ली पहुंचे थे, जिनमें से तीन संक्रमित मिले हैं। वहीं, लंदन से आई उड़ान में दो यात्री और दोहा से आई उड़ान में एक संक्रमित मिला है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं।

भारत सरकार ने ब्रिटेन समेत यूरोपीय यूनियन के देशों, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इस्राइल को जोखिम वाले देशों की सूची में रखा है। नई गाइडलाइन के तहत जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए हवाईअड्डे पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य है।

ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से 380 यात्री ओडिशा पहुंचे हैं

इस सप्ताह की शुरुआत तक ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से कम से कम 380 यात्री ओडिशा पहुंचे हैं। हालांकि इन सभी की जांच की गई है और सभी निगेटिव पाए गए हैं। सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी।

मुंबई पहुंचे छह यात्री कोविड पॉजिटिव

जोखिम वाले देशों से मुंबई के एयरपोर्ट पर उतरे छह यात्री अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

दो दिन में नए यात्रा निर्देश जारी करेगा महाराष्ट्र

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों के लिए अगले दो दिनों में नए यात्रा निर्देश जारी किए जाएंगे। टोपे का बयान केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकार को अपने यात्रा दिशा निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुरूप तैयार करने के लिए कहे जाने के एक दिन बाद आया है।

महाराष्ट्र ने जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के पहले ही सात दिन तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन का नियम लागू कर दिया है। इन यात्रियों को पहुंचने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी पीसीआर जांच भी करवानी होगी। बृहनमुंबई महानगर पालिका ने बुधवार को घरेलू यात्रियों के लिए मुंबई यात्रा से पहले 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।