कोरबा : इस महिला से बच कर रहें, पुलिस भी कर रही है तलाश

कोरबा-कटघोरा : कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक महिला ठगी का शिकार हो गई। पुलिस द्वारा ठग महिला की फोटो जारी कर उसकी तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ढेलवाडीह निवासी देव कुमारी श्रीवास पति राजेश श्रीवास ठगी का शिकार हुई है। बीते तीन दिनों से एक अज्ञात महिला ढेलवाडीह क्षेत्र में पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन बना कर देने के नाम से घूम रही थी। यह महिला देव कुमारी श्रीवास के भी घर पहुंची और साथ उसके लगभग 3 साल का बच्चा भी था। देव कुमारी के घर तीन दिनों से आ रही इस महिला ने परिचय बना लिया। बुधवार दोपहर इस अज्ञात महिला ने देव कुमारी को बातों में उलझाकर सोने-चांदी के जेवरात की फ़ोटो खींच कर रांची के एक कंपनी द्वारा 80 हजार रुपए कमीशन देने की बात कह 3 तोला सोने व लगभग 30 हज़ार कीमती चांदी के जेवरात लेकर दोपहर 3 बजे तक वापस करने की बात कह रफूचक्कर हो गई। देव कुमारी ने काफी इंतजार करने के बाद आज सुबह पति राजेश श्रीवास को घटना की जानकारी दी। दोनों ने कटघोरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ठग महिला की फोटो उपलब्ध करा दिया।