छत्तीसगढ़ : बीजेपी नेता ने नौकरानी की बेटी को छेड़ा, केस दर्ज

बीजेपी नेता ने नौकरानी की बेटी को छेड़ा, केस दर्ज

जशपुर। पत्थलगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता के खिलाफ पत्थलगांव पुलिस ने धारा 354 और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। भाजपा से जुड़े नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता पर यह आरोप उनके घर की पूर्व नौकरानी ने लगाया है। घटना 29 अक्टूबर की बताई गई है। पूर्व में उनके घर काम करने वाली नौकरानी ने आरोप लगाया है कि बीते 29 अक्टूबर को श्यामनारायण गुप्ता ने उसकी बेटी से छेड़खानी की। पुलिस ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता के खिलाफ क्राईम नंबर 287/2021 के तहत धारा 452,354,506 और पास्को एक्ट 8 में मामला दर्ज कर लिया है। विदित हो कि 21 अक्तूबर को श्यामनारायण की ओर से नौकरानी के खिलाफ मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत दी गई थी।