छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तकों से भरी ट्रक सुतर्रा के रापाखर्रा पुल मे पलटी

सुतर्रा … कटघोरा थाना अंतर्गत रापा खर्रा पुल के पास रायपुर से ट्रक सीजी 16 सीजे 5177 मे शासकीय स्कूलों के सभी विषयों की पुस्तक लोड कर अंबिकापुर जा रही ट्रक पुल के ऊपर लोड अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर गाड़ी से ट्रक की बॉडी अलग होकर बीच सड़क में गिरकर फैल गया है