फिटनेस की दीवानी जाह्नवी कपूर पहुंची क्लिनिक, हाफ शॉर्ट्स और जिम वियर में हुईं स्पॉट
फिटनेस की दीवानी जाह्नवी कपूर पहुंची क्लिनिक, हाफ शॉर्ट्स और जिम वियर में हुईं स्पॉट
जाह्नवी कपूर फिटनेस की दीवानी हैं लिहाजा उन्हें अक्सर जिम में स्पॉट किया जाता है. लेकिन शुक्रवार को जाह्नवी जिम की बजाय क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान जाह्नवी जिम लुक में ही दिखीं. शायद वो जिम के बाद सीधे क्लिनिक पहुंची थीं. और इन तस्वीरों को पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. जाह्नवी के जिम लुक की बात करें तो एक्ट्रेस शॉर्ट्स और जिम वियर में ही स्पॉट हुईं. हालांकि वो पूरी तरह से फिट नजर आ रही थीं. जाह्नवी कपूर को इंडस्ट्री में 3 साल पूरे होने वाले हैं. 2018 में धड़क फिल्म से जाह्नवी ने डेब्यू किया था. और इन तीन सालों में जाह्नवी में काफी बदलाव भी नोटिस किया जा रहा है. जाह्नवी अब पहले से ज्यादा कैमरा फ्रेंडली, कॉन्फिडेंट और बोल्ड हो गई हैं. जाह्नवी को अक्सर पब्लिकली स्पॉट किया जाता है जहां वो अक्सर मीडिया को पोज देती नजर आती हैं. हालांकि शुक्रवार को क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुई जाह्नवी मीडिया के कैमरों से बचती बचती सी दिखी. !