गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे मरवाही बाजार,सब्जियां खरीदते हुए लोगो से मास्क व सोशल डिस्टेंस की अपील करते नजर आए…

विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे मरवाही बाजार,सब्जियां खरीदते हुए लोगो से मास्क व सोशल डिस्टेंस की अपील करते नजर आए…

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव अपनी सादगी व भोलेपन के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि कभी वे किसी का रास्ते चलते इलाज करते नजर आते हैं तो कही किसी गरीब को मदद करते नजर आते हैं।उनका व्यवहार ही उनकी कुल जमा पूंजी है। पूरे मरवाही विधानसभा में उनका व्यवहार व सादगी का कोई सानी नही है। यही कारण है कि विरोधी भी उनका गुणगान करते नजर आते हैं और उनके मिलनसार स्वभाव के सब कायल हैं।। आज उनकी सादगी का एक नजारा मरवाही बाजार में एक बार फिर देखने को मिला जब मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव खुद मरवाही बाजार में सब्जी लेते व लोगो की समस्याओं का निराकरण करते नजर आए।इस दौरान उन्होंने सब्जियां, फल व अन्य जरूरी चीजें भी बाजार से खरीदे ।इस दौरान मरवाही विधायक बाजार में उपस्थित लोगो का अभिवादन करते हुए उनका कुशल क्षेम भी पूछते नजर आए और कुछ की समस्याओं का निराकरण भी बाजार में ही किए। विधायक को इस तरह मरवाही बाजार में अपने बीच पाकर सब्जीवाले व दुकानदार सहित आम आदमी आश्चर्यचकित होने के साथ साथ प्रसन्नचित भी रहे।बाजार भ्रमण के दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव लोगो से मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी करते नजर आए।इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ सांसद प्रतिनिधि राकेस मसीह व कांग्रेस नेता प्रफुल्ल प्रकाश भी रहे।