SP ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग-कई जिले के एसपी बदलें, बलौदा बाजार एसपी हटाए गए, पारुल होंगी बिलासपुर की एसपी, दीपक गए बलौदा बाजार

रायपुर, 3 दिसंबर 2021। राज्य सरकार ने कई जिलों के एसपी बदल दिए हैं। आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाले बलौदा बाजार के एसपी को हट दिया गया है। उनकी जगह पर दीपक झा जा रहे । वहीं गरियाबंद एसपी पारुल माथुर को बिलासपुर भेजा गया है।