न्यूजीलैंड की पूरी क्रिकेट टीम 62 रन पर स्वाहा..लेकिन एक खिलाड़ी जिसने अकेले भारत के 10 विकेट लिए, सिर्फ वही…

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक से एक रोचक घटनाएं और चमत्कार हो रहे हैं। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां न्यूजीलैंड के एजाज पटेल नामक गेंदबाज ने भारत की पूरी पारी को अकेले भसका दिया। एजाज पटेल ने अकेले भारतीय क्रिकेट टीम के सभी दस विकेट झटक कर कमाल कर दिया। तो वहीं भारत के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी की पूरी टीम मात्र 62 रन पर ही धराशाई हो गई। उसके सभी 10 खिलाड़ी देखते ही देखते आउट होते चले गए। अब इसमें भी मजे की बात देखिए कि न्यूजीलैंड के सभी सभी 10 खिलाड़ियों के 62 रन पर आउट होने के बाद जो अकेला खिलाड़ी नाबाद बचा,उसका नाम एजाज पटेल है। यह वही खिलाड़ी है जिसने पहली पारी में भारत के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन भेज दिया था।