गौरेला पेंड्रा मरवाही : विष्णु पुराण कथा का शुभारंभ ग्राम – लोहारी में माननीय मरवाही विधायक जी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ

विष्णु पुराण कथा का शुभारंभ ग्राम – लोहारी में माननीय मरवाही विधायक जी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्राम – लोहारी / मरवाही में सिद्ध बाबा आश्रम (जोगी तालाब )में भगवान विष्णु महा पुराण कथा का शुभारंभ आज से हुआ ‘ कथा वाचक गुरु महराज श्री पुरषोत्तम दास शुक्ला महराज जी की सानिध्य में 9 दिन विष्णु महा पुराण कथा का वर्णन उनके द्वारा किया जायेगा आज मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह प्रवक्ता- कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल की उपस्थिति में सिद्ध बाबा में पूजा अर्चना के बाद ‘ माननीय विधायक जी ने फीता काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ‘ बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे उपस्थित थे ‘ फिर कलश यात्रा में माननीय विधायक जी और उनकी टीम पैदल चलकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाए

विदित है कि सिद्धबाबा ग्राम लोहारी में स्थिति मन्दिर भगवान विष्णु की मन्दिर है ‘ जो सैकड़ो वर्षो से स्थित है मान्यता है कि मंदिर के बगल से ही जोगी तालाब से खुदाई के दौरन मूर्ति मिली थी ! मूर्ति बहुत चमत्कारी और आकर्षक है लोग दूर दूर से पूजा अर्चना करने मन्दिर आते है

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

विधायक जी सिद्ध बाबा समिति के सदस्यों को कहा है कि हर मदद मुहैया कराया जायेगा आप के समिति को ताकि कथा और आखिरी भंडारा में कोई कमी ना हो !