गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की अवैध कारोबार पर कार्यवाही जारी शराब बिक्री एवं सट्टा पर की गई कार्यवाही

रिपोर्टर – रितेश गुप्ता
जिला – गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- नवीन ज़िला बनने के बाद से पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की कार्ययोजना और निर्देश पर अमल करते हुए जीपीएम पुलिस अवैध कारोबार के गोरखधंधे पर DGP महोदय और IG महोदय के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में गौरेला थाना प्रभारी को सट्टा खिलाने एवं अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हुई इस सूचना से थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया जिनके द्वारा विधि अनुरूप कार्यवाही का निर्देश प्राप्त होने पर टीम बना कर रेड कार्यवाही किया गया

जिसमें डुमरिया निवासी गणेश सोनवानी पिता ज्ञान सिंह के द्वारा सट्टा खिलाते पाए जाने पर नगद 620 रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्त कर अपराध क्रमांक 96/20 धारा 4 क जुआ एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया इसी प्रकार टीकरकला निवासी सोनू उर्फ नीतीश कुमार सोंधिया देशी कच्ची महुआ शराब विक्रय कर रहा था रेड कर 3 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 100 रुपए जप्त किया गया और थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 97/20 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है।

विदित हो कि पिछले एक हफ़्ते में यह अवैध शराब पर ज़िला GPM पुलिस की यह 15वीं कार्यवाही है और फ़रवरी में जिला बनने के उपरांत अभी तक आबकारी एक्ट की 25 वीं कार्यवाही एवं जुआँ-सट्टा की सातवीं कार्यवाही है। कप्तान सूरज सिंह परिहार के सजग नेतृत्व में GPM पुलिस अवैध रेत, शराब, जुआँ, सट्टा, कोयला, डीज़ल चोरी, मवेशी तस्करी जैसे अवैध कारोबारों पर लगातार सख़्त रूख अपनाए हुए है ।