छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सोमवार को चक्का जाम करने का लिया निर्णय।प्रदेश के सहायक शिक्षक एकजुट होकर हुँकार भरेंगे।

✒️अधिकार की लड़ाई में प्रान्तीय निर्देशानुसार सहायक शिक्षक फेडरेशन आंदोलन जारी रखेगा

✒️जीपीएम जिले के शिक्षक वेतन विसङ्गति दूर कराने रायपुर में आवाज बुलन्द करेंगे:फेडरेशन

✒️छत्तीसगढ़ सरकार के सामने सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी माँग को लेकर अडिग रहेगा।

✒️छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सोमवार को चक्का जाम करने का लिया निर्णय।प्रदेश के सहायक शिक्षक एकजुट होकर हुँकार भरेंगे।

✒️ संगठन की मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री जी को सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक निर्णय लेकर अपना वादा पूरा करना होगा।वेतन विसङ्गति दूर करने की मांग को लेकर कर्मचारियों को आंदोलन करने का शौक नहीं है।

गौरेला:- सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसङ्गति दूर करने की मांग को लेकर अडिग है और प्रान्तीय निर्देशानुसार मांग पूरी नहीं होने तक अपना आंदोलन जारी रखेगा।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जीपीएम जिले में अनवरत हड़ताल जारी है और जिले के गौरेला ,पेण्ड्रा, और मरवाही विकासखण्ड के शिक्षक लगातार हड़ताल पर डटे हुए हैं फेडरेशन के बैनर तले अपनी एक सूत्रीय माँग वेतन विसङ्गति दूर करने की माँग को लेकर राज्य सरकार के सामने मोर्चा खोल दिए हैं वहीं प्रान्तीय पदाधिकारियों के निर्णय अनुसार सोमवार को प्रान्त स्तर पर चक्का जाम करने का निर्णय ले लिया गया है जो ऐतिहासिक लड़ाई के मूड़ में सहायक शिक्षक फेडरेशन उतर चुकी है वहीं प्रदेश भर के शिक्षक रायपुर में एकजुट होकर हुँकार भरेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों के जाँबाज सिपाही अपना बोरिया बिस्तर लेकर रायपुर में डेरा डाल दिए हैं महिलाएं छोटे छोटे बच्चों को लेकर धरना स्थल पर पहुँचने का मन बना ली हैं पदाधिकारियों ने कहा है अपने अधिकार को पाने के लिए सभी शिक्षकों को न्याय क्यों नहीं मिल रहा है प्रदेश के शिक्षकों को राज्य सरकार से इसका जवाब चाहिए।तीन महीने बीत जाने के बाद भी आज तक कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया है और ना ही कमेटी रिपोर्ट सौंपी है ।छत्तीसगढ़ सरकार के सामने आज सहायक शिक्षक सड़क पर उतर चुकी है आज सरकार किये गए वादे से मुकरकर हमें आंदोलन करने के लिए बाध्य कर दी है। कर्मचारियों को आंदोलन करने का कोई शौक नहीं है सरकार हमारी मांगों को पूरा करे हम अपने कार्य क्षेत्र में पूरी तन्मयता और समर्पण के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे।

प्रदेश स्तर पर फेडरेशन की व्यापक लड़ाई जारी है छत्तीसगढ़ सरकार से एक सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी लामबंद हो गए हैं 16 दिसम्बर को भूख हड़ताल कर 17 दिसम्बर को स्वच्छता सत्याग्रह चलाया गया प्रान्तीय पदाधिकारियों के निर्णय अनुसार 19 दिसम्बर को सद्बुद्धि महायज्ञ करने का कार्य किया गया जिसमें प्रत्येक सहायक शिक्षक अभीष्ट देवी देवताओं से राज्य सरकार की कुशलता की कामना करते हुए मनोकामना पूरी किये जाने हेतु सद्बुद्धि की कामना की गई। पेण्ड्रा विकासखण्ड से संजय सोनी ने सभी शिक्षकों में आंदोलन का जोश भरते हुये रायपुर जाने हेतु निवेदन किया और कहा फेडरेशन की मांगों पर छत्तीसगढ़ सरकार को सहानुभूति पूर्वक सकारात्मक निर्णय लेकर किये गए वादे को पूरा करना होगा।फेडरेशन की सिर्फ एक माँग वेतन विसङ्गति दूर होनी चाहिए इसके लिए सभी शिक्षकों को नकारात्मक विचारों से बचने के लिए कहा गया संगठन के निर्णय पर अडिग एवं डटे रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी ने कहा कि हमारी मांगों पर सरकार इतना विचार क्यों कर रही है वार्ता के लिए बुलाया जाता है और वार्ता विफल हो जाती है कमेटी का रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं है अगली तारीख और दिन को सामने रखकर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी कहते हैं बात करके इसका निदान किया जाना चाहिए हड़ताल करना उचित नहीं है जबकि शिक्षक डेलिगेशन टीम बार बार बात करके अपना पक्ष रखती है सरकार हमारी मांगों को अविलम्ब पूरा करे हमारा आंदोलन स्वमेव समाप्त हो जायेगा।जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण जायसवाल ने कहा बार बार सहायक शिक्षक छले जा रहे हैं हड़ताली गुरुजियों के नाम से लोगों के बीच में हमारी छवि बनती है हमें अपनी छवि को बरकरार रखना है आंदोलन करना हमारा कोई पेशा नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार हमें हड़ताल के लिए विवश कर दी है सरकार हमारी जायज मांगों को पूरा करे और अपना वादा निभाये।सभी संगठन से जुड़े हुए सहायक शिक्षक शाला का बहिष्कार कर सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले अपनी आवाज बुलंद करे।जिला मीडिया प्रभारी बलराम तिवारी ने कहा तीन महीने के बाद यदि कमेटी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार के पास रख देती और सकारात्मक फैसला यदि शिक्षकों के पक्ष में आया होता तो ये आंदोलन का दिन देखना नहीं पड़ता हम सभी अपने शिक्षा के मंदिर में कर्तव्य पर होते और बच्चों का भविष्य संवारते।हमें अपने प्रान्त के मुखिया का सहारा बनना होगा अपनी एकजुटता दिखाकर प्रान्तीय अध्यक्ष को सम्बल प्रदान करना होगा।

जिला प्रवक्ता अजय चौधरी ने कहा है कि इस बार हम पीछे नहीं हटेंगे भूपेश सरकार को हमारी जायज मांगों को पूरा करना होगा चाहे कितनी भी चुनौतियाँ सामने आये हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एकजुटता का परिचय देना होगा।आज के धरना प्रदर्शन सद्बुद्धि महायज्ञ में गौरेला,पेण्ड्रा मरवाही विकासखण्ड के शिक्षक शिक्षकाएँ सहित मुख्य रूप से ओमप्रकाश सोनवानी ,पीयूष गुप्ता,पुरुषोत्तम शर्मा,दिनेश राठौर,सत्यनारायण जायसवाल, मनोज नामदेव,अजय चौधरी,बलराम तिवारी ,भागीरथी कैवर्त,धर्मेन्द्र कैवर्त,संजय सोनी, अमिताभ चटर्जी,ज्योति कँवर,पूनममाला,पूर्णिमा रघुवंशी,राकेश चौधरी इन्द्रपाल ओट्टी,जगदीश सहित सैकड़ों हड़ताली गुरूजी उपस्थित रहे।