संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जयंती सर्वसमाज के तत्वाधान में संभाग स्तरीय आयोजन —

संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी जयंती सर्वसमाज के तत्वाधान में संभाग स्तरीय आयोजन —

संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी जयंती सर्वसमाज के तत्वाधान में संभाग स्तरीय आयोजन —- ग्राम पंचायत कोटमी सोनार क्रोकोडायल पार्क सतनाम चौक में दो दिवसीय संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की 18दिसम्बर,19दिसम्बर को जयंती समारोह मनाई गई। 18 दिसम्बर को प्रातः 10बजे से सतनाम शोभायात्रा डीजे बाइक रैली सतनाम चौक क्रोकोडाइल पार्क से कतारबद्ध निकाली गई।सतनाम शोभायात्रा से स्टेशन पारा के जैतस्तम्भ में ध्वजारोहण करने के बाद दर्री पारा के जैतस्तम्भ में ध्वजारोहण सम्पन हुआ।इसके बाद बस्ती पारा में शोभायात्रा निकाली गई ।बस्ती पारा में दोनों जैतस्तम्भ में समाज के पंडित ने विधिविधान से पूजा अर्चना करने के बाद ध्वजारोहण किया गया।इसके बाद खइया पारा, बाजार पारा, गढ़पारा, बंधवापारा में सर्वसमाज की एकता से जैतस्तम्भ पर ध्वजारोहण किया गया।डीजे बाइक रैली में चौक चौराहा में पंथी नृत्य के माध्यम से मनखे मनखे एक बरोबर, सत्य ही मानव का आभूषण हैं ।सतनाम संदेश सर्व समाज एकता आपसी भाईचारे कि उद्देश्य से शांतिपूर्ण निकाली गई।शाम छ बजे सतनाम चौक में पूजा अर्चना, सतनाम जय करे के साथ जैतस्तम्भ पर ध्वजारोहण किया गया।रात्रि कालीन बालक बालिकाओं ने बाबा जी के संदेश के साथ डांस प्रतियोगिता आयोजित हुआ। रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक श्री रोहित डहरिया जी का सतनाम संदेश सुंदर प्रस्तुति कार्यक्रम जागृति जत्था सुमधुर भजनों, आवाज से श्रोताओं की दिल जीत लिया। गुरू बाबा घासीदास बाबा जी की इतिहास, संदेश को गीत संगीत,वक्तब्य के माध्यम बताया।19 दिसम्बर को 2बजे से पुनः गुरू घासीदास बाबा जी के संदेश से मंचीय कार्यक्रम सिंगल डांस,सयुक्त डांस प्रतियोगिता आयोजित किया। डांस प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।सभी की प्रस्तुति बहुत अच्छा लगा।सभी प्रतिभागियों को सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति के संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी एवं पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया। जयंती समारोह में मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधवेंद्र सिंह अध्यक्ष कांग्रेस जांजगीर चाम्पा,अध्यक्षता डॉ राजाराम बनर्जी सतनामी समाज छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि सौरभ बाबा सिंह,जिला कांग्रेस महामंत्री

ठा दिनेश सिंह किसान महामंत्री भाजपा छ ग, सुरेन्द्र दुबे जी,डॉ हाजी आलिम खान,प्रदीप सोनी, भुखाऊ राम साहू,दिब्य सर जी, मंचीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।अतिथियों का स्वगत अभिनंदन पुष्प गुच्छ, श्रीफल दे कर किया।

अतिथियों ने वक्तब्य में गुरू घासीदास बाबा जी के संदेश को मानव समाज के ब्यख्यान दिया।सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति ने शिक्षा के विकास के लिए ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय, आई टी आई सेंटर, पुलिस चौकी के लिए मांग किये।रात्रीकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजय बहादुर लोक कला मंच जागर बगर कोरबा की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों की दिल जीत लिया। गुरू जयंती समारोह में सर्व समाज की तन मन धन की सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।सफल आयोजन में युवाओं ,विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, एडवोकेट, प्रबुद्धजनों की सहभागिता सराहनीय योगदान दिया। सर्व समाज कोटमी सोनार एवं सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति ने सुंदर आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी, राजुविजय टंडन अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बंजारे, महासचिव संत कुमार बाजपेयी, सचिव दिलविजय रॉय, संचालक भूपेंद्र कुमार मल्होत्रा, उपाध्यक्ष किरण कुमार बघेल, सहसचिव ललित कुमार लहरे, मीडिया प्रभारी गंगा प्रसाद मल्होत्रा युवा अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रदीप रॉयल, प्रदीप रात्रे, राजेश मल्होत्रा,सत्यवान लहरें, तारा रात्रे, नन्दी रात्रे, सूरज,गुडन मल्होत्रा एवं युवाओं की सहभागिता रही। सफल आयोजन में मार्गदर्शन एडवोकेट एवन कुमार भारद्वाज, रेशम लाल बाजपेयी, बोधन रात्रे, खोलबहरा धैर्य, लछ्मीचंद मनहर, रेवालाल माथुर एवं त्रिभुवन लहरें युवाओं,महिलाओं, स्वसहायता समूह की सहभागिता संम्पन्न हुआ।जगह जगह चौक में खीर पूड़ी प्रसाद वितरण किया।