महापौर पहुंचे शास्त्री बाजार ,कपड़े का थैला अपनाने का किया आग्रह..

रायपुर। आज महापौर ऐजाज़ ढेबर ने राजधानी रायपुर के शास्त्री बाजार पहुंचकर सब्जी खरीदी की. इस दौरान उनके साथ निगम के सभापति प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे. साथ ही निगम आयुक्त प्रभात मालिक और नगर निगम के पार्षदगण भी मौजूद रहे। महापौर और सभापति ने सब्जी खरीदी के साथ सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में उनका योगदान सबसे बड़ा है. इसलिए बाजार जाते समय हमेशा कपडे से बने थैले का प्रयोग करें। आपको बता दें रायपुर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए मुहीम चलाई जा रही है और कचरे के निस्तारण के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. वे घर घर से कचरा उठाव के लिए भी लगातार रणनीति बना रहे हैं. इसके साथ ही महापौर आज अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए. वे आज विभिन्न प्रकार से अक्षम एवं मानसिक दिव्यांगजनों के विशेष प्रशिक्षण संस्था ‘आकांक्षा-लायन इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एम्पावरमेंट’ पहुंचकर वहां के बच्चों से रूबरू हुए।

इस मौके पर विगत कई वर्षों से इस नेक कार्य में संलग्न संस्था के संचालकों को धन्यवाद देते हुए, निगम की ओर से हर संभव सुविधा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।