गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में निर्माणाधीन छात्रावास के औचक निरीक्षण में पहुचे विधायक डॉ केके ध्रुव कहा– निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में नही होगा कोई समझौता..
मरवाही में निर्माणाधीन छात्रावास के औचक निरीक्षण में पहुचे विधायक डॉ केके ध्रुव कहा– निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में नही होगा कोई समझौता..
गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : जिला बनाने के बाद मरवाही विधानसभा उपचुनाव के दौरान अपनी चुनावी वादो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस नवीन जिले में अनवरत विकास करने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी थी और जनता को यह आश्वस्त किया था कि इस नवीन जिले में विकास कार्य कभी रुकेंगे नही। यही कारण है कि यहाँ जब उपचुनाव का परिणाम आया तो कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने बड़ी लम्बी अंतर से जीत दर्ज की। जितने के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्वयम मरवाही विधानसभा के विकास का बीड़ा उठाया। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के घोषणाओं के अमल के बाद अब विधायक डॉ केके ध्रुव इस क्षेत्र के साथ साथ इस नवीन जिले के विकास के लिए सैदेव ततपर रहते हैं औऱ इसके लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं और रायपुर तक अपनी आवाज बुलंद करते हैं। इसी दिशा में वे लगभग दो महीने पहले मरवाही में बनने वाले कन्या छात्रावास का भूमिजन भी किया था और भूमिपूजन के बाद इस छात्रावास का निर्माण भी होने लगा था।आज इसी निर्माणाधीन छात्रावास के औचक निरीक्षण में विधायक डॉ केके ध्रुव निर्माण स्थल में पहुचे और इसकी गुणवत्ता की जांच की और वहाँ उपस्थित सहायक आयुक्त जीपीएम मिश्राजी को इस नवनिर्माण भवन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि उनकी कोशिश है कि जिले में निर्मित होने वाले छात्रावास सहित सभी भवनो की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिये और यह मजबूत बने।उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में किसी भी विभाग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कोई समझौता नही किया जावेगा।उन्होंने कहा कि इस नवीन जिले के विकास मूलक कार्यो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीधी नजर रहती है और वे खुद इस जिले के विकास के लिए ततपर रहते हैं।ज्ञात हो कि मरवाही में कन्या छात्रावास मरवाही के लिए लगभग 150 लाख रुपये की स्वीकृति मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के पहल पर ही मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप हुई है। जिसका विधिवत भूमिपूजन लगभग दो महीने पहले मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने ही किया था।