ब्रेकिंग न्यूज़: उप जेल के पूर्व जेल प्रहरी के ऊपर बलात्कार… का मामला हुआ दर्ज…. इसके पूर्व रिश्वत कांड में निलंबित चल रहा था जेल प्रहरी….

कोरबा 28 जून (हिमांशु डिक्सेना ) : उप जेल कटघोरा के रिश्वत कांड में निलंबित चल रहे हैं पूर्व जेल प्रहरी पर एक युवती ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है युवती ने अपनी रिपोर्ट में बयान दिया है कि उक्त आरोपी अक्सर उसके घर घुस जाया करता था, और दिन मौका पाकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया साथ ही इस घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की रिपोर्ट पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी जेल प्रहरी धीरेंद्र सिंह परिहार के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।

मामला कटघोरा उप जेल में निलंबित चल रहे जेल प्रहरी धीरेंद्र सिंह परिहार से जुड़ा हुआ है। यह निलंबित जेल प्रहरी पूर्व में रिश्वत कांड के चलते चर्चा में आया था। पिछले साल ही दिसंबर में आरोपी ने एक कैदी के परिजन से दस हज़ार की घूस मांगी थी, तब उसे एसीबी की टीम द्वारा दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। फिलहाल आरोपी धीरेंद्र सिंह परिहार जमानत पर बाहर हैं। युवती ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी धीरेंद्र सिंह परिहार अक्सर जब वह घर पर अकेली रहा करती थी तो बुरी नियत से उसके घर घुस जाया करता था, एक दिन आरोपी ने सारी हदें पार कर दी और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया, इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को घटना की जानकारी किसी अन्य को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी । युवती ने हिम्मत कर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी कटघोरा थाने पहुंच कर दी और फिर कटघोरा पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर भादवि की धारा 376 और 450 के तहत अपराध कायम कर लिया है। इसके साथ ही कटघोरा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने अपना अभियान तेज कर दिया है।