गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज का दिन मरवाही क्षेत्र के विकास का मील का पत्थर, विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा पीपरडोल पुल के साथ साथ मटियाडाड़ में सेतु निगम से बनने वाली 7 करोड़ से अधिक के पुल निर्माण के कार्यो का किया भूमिपूजन–
आज का दिन मरवाही क्षेत्र में विकास का मील का पत्थर, विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा पीपरडोल पुल के साथ साथ मटियाडाड़ में सेतु निगम से बनने वाली 7 करोड़ से अधिक के पुल निर्माण के कार्यो का किया भूमिपूजन–
गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज मरवाही क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित पीपरडोल पुल का जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ भूमिपूजन किया। इस भूमिपूजन के साथ ही इस बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। ज्ञात हो कि मरवाही क्षेत्र के पीपरडोल का पुल विगत 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त हो चुका था। पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से इस मार्ग में बस ट्रक व अन्य चारपहिया आदि वाहनों का आवगमन विगत कई वर्षों से पूरी तरह से बंद है और लोगो को जिला मुख्यालय सहित गौरेला पेण्ड्रा जाने के लिए कोटमी अथवा दानीकुंडी घूम के लम्बी दूरी तय करना पड़ता था। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने पर आस पास के ग्राम जैसे भर्रीडाड़, बरगवां अमेरटीकरा, धनपुर,धोबहर ,निमधा के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब जनता को इस परेशानी से सीघ्र ही निजात मिलने वाली है। आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आज पीपरडोल के इस बहुप्रक्षितित पुल निर्माण का भूमिपूजन किया और निर्माण कार्य भी प्रारंभ करवा दिए। इससे पूर्व अलग से लोगो के आवागमन हेतू डायवर्सन मार्ग दिया गया है ताकि पुल निर्माण होने तक लोगो का आवागमन सरलता से हो सके। वही मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस वर्ष जून 2022 तक यह पुल बनकर तैयार हो जावेगा और लोगो के आवागमन के लिए उपलब्ध हो जावेगा। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव का कहना है कि सेतुनिगम द्वारा लगभग 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाला यह पुल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।ज्ञात हो कि पीपरडोल के पुल के लिए भूपेश बघेल सरकार ने सेतु निगम से 3.50 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति दी थी और इस पुल के बनने से क्षेत्रवासियों में भी हर्ष है। वही पीपरडोल पुल के भूमिपूजन के उपरांत विधायक डॉ केके ध्रुव ने मटियाडाड़ से अमेराटीकरा के मध्य सोन नदी में बनने वाले पुल का भी भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि इस पुल के लिए विधायक डॉ केके ध्रुव के मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेतु निगम से 5 करोड़ 20 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी थी भूमिपूजन के उपरांत तत्काल कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया।
आज के इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला कांग्रेस के नेता अशोक शर्मा ,नारायण शर्मा,अजय राय,राकेस मसीह,मो नफीज,बेचू अहिरेस, हरीश राय,राजेन्द्र ताम्रकर,भोला नायक,भानू ओटावि सहित सेतु निगम के अधिकारी धर्मेंद तिवारी अपनी सपत्नीक मौजूद रहे।