रायपुर,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर,हैप्पी हेल्पिंग हैंड समाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर किया गया प्रमाणपत्र वितरण,
रायपुर,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर,हैप्पी हेल्पिंग हैंड समाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर किया गया प्रमाणपत्र वितरण,
रायपुर,राजधानी की हैप्पी हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर,बिलासपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करके महिलाओं को सिलाई,कढ़ाई,ब्यूटीपार्लर,गृह उद्योग से सम्बंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया,प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया बिलासपुर के पंडित देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया
आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सत्यभामा अवस्थी,मीनू बनर्जी,दिनेश कुमार मिश्रा,सचिन शर्मा,अभिषेक पाण्डेय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हैप्पी हेल्पिंग हैंड संस्था की अध्यक्ष सिफा सोनम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर आराधना से हुआ।वहीँ कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष सिफा सोनम ने संस्था के उद्देश्यो को बताते हुए कहा कि संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि प्रदेश की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना जिसको लेकर संस्था द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा महिलाओं को सिलाई कढ़ाई,गृह उद्योग,ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीँ कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका प्रभा साहू द्वारा संस्था के कार्यक्रम व संस्था के उद्देश्य को बताया गया प्रभा साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हैप्पी हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा पूरे प्रदेश में समाज मे दबी कुचली महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था की नींव रक्खी गई है, हमारा प्रयास रहेगा कि हमारी संस्था के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं में अपने पैरों पर खड़ी होने की जागरूकता आये जिससे समाज मे उनकी पहचान बन सके,प्रभा साहू ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा जो भी महिलाएं प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का रोजगार खोलना चाहेंगी उनको सरकार के माध्यम से भी सहयोग दिलाने का कार्य हमारी संस्था द्वारा किया जाएगा,उन्होंने बताया कि आज बिलासपुर में कार्यक्रम में 35 युवतियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। हमारी संस्था की तरफ से प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों की उज्वल भविष्य की कामना करतीं हुँ, इस आयोजन में मुख्यरूप से,प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशिक्षिका गुलफशा बेगम,ममता देवांगन,रजिया खान,डाली विश्वकर्मा,सीता रजक,स्वाति शर्मा पांडेय उपस्थित रहीं। साथ ही साथ संस्था की मंजू साहा भी मौजूद रही,प्रमाण पत्र पाने वाली प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया :- उनमें स्नेहा रजक,भारती मानिकपुरी,गरिमा कश्यप,सोनाली बेरिया,नीतू मधुम टके,दामिनी मधुमटके, जया मधूमटके,अमरिन बेगम,रिया हतेल,वैशाली वर्मा,प्रभा देवांगन,महक पंजवानी,अलीशा फातिमा, रेनू खुटे,आकांक्षा वर्मा,स्नेहा कटेलिया,मिसबा,ललिता कश्यप,शिवानी बेरिया,नाजिया खान,आर्शिया खान,श्वेता अहिरवार,दीपिका साहू,ज्योति प्रजापति,स्वेता वर्मा,कविता प्रजापति,कंचन कलशा,प्रियंका मधुमतके,वंशिका शर्मा,साक्षी शर्मा,माया देवी मिश्रा,रजनी शराफ,स्वाति पांडेय,अनुश्री शर्मा एवम् अन्य शामिल थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया एवम् सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम में रोल मॉडल के रूप में कार्य करने को प्रोत्साहित किया गया।