कराओके सिंगिंग कंपटीशन के फिनाले राउंड में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड आए सामने*
*कराओके सिंगिंग स्पर्धा के फिनाले राउंड में एक से बढ़कर एक टेलेंट आये सामने*
*स्टे होम स्टे सेफ कराओके आन लाइन सिंगिंग कंपीटिशन का आयोजन*
गेवरा दीपका
कोरोना काल के भयावह वैश्विक महामारी की गमगीन माहौल में भारत सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए गीत संगीत के माध्यम से घरेलू प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कराओके संगीत महफ़िल दीपका कोरबा के द्वारा स्टे सेफ स्टे होम ऑनलाइन सिंगिंग कराओके सिगिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 9 राज्यो से 150 संगीत कलाकारों ने हिस्सा लिया । इस कंपिटिसन का ग्रैंड फिनाले राउंड में सीनियर ग्रुप से गौरव गुप्ता, जी.समीक्षा , प्रत्युष श्रीवास्तव, कृति बख्शी, एन एस राजन, एवं लिटिल चैंप्स से आमृतांस श्रीवास्तव, नंदनी परवत, मानस शुक्ला, याची कर्णावत, आरुषि सिंह इन सभी प्रतिभागियों ने दिलचस्प मुकाबला बनाते हुए ग्रैंड फिनाले टफ राउंड मेे अपनी जगह बनायी है ।
आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य अशोक साहू कवर्धा,श्रीमती अंजू त्रिपाठी भिलाई, वीरेंद्र राठौर दीपका कोरबा सुशील तिवारी दीपका ने संयुक्त रूप से बताया कि ऑनलाइन सिंगिंग स्पर्धा का आयोजन का एकमात्र उद्देश्य लोगो का स्वस्थ्य मनोरंजन करते हुए घरेलू प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक प्रतिभा राज्य के कोने-कोने से सामने आई जो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में अपना नाम रोशन करेंगे।