गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरोना काल मे हुई बच्चों के शिक्षा की कमी को दूर करने व ग्रामीण समुदाय को शिक्षा से जोड़ने का अच्छा माध्यम है ग्रामीण पुस्तकालय–विधायक डॉ केके ध्रुव
कोरोना काल मे हुई बच्चों के शिक्षा की कमी को दूर करने व ग्रामीण समुदाय को शिक्षा से जोड़ने का अच्छा माध्यम है ग्रामीण पुस्तकालय–विधायक डॉ केके ध्रुव
गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज मरवाही विधानसभा के पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम नवागांव में हुए सीख कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाले कहानियों का पिटारा नाम के पुस्तकालय अभियान में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अथिति के रूप में समलित हुए।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता गांधी भी विशेष रूप से उपस्थित रही। कोरोना काल मे शिक्षा का स्तर कफी पिछड़ गया था और बच्चों के शिक्षा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। बच्चों को जो शिक्षा मिलनी चाहिए वह कोरोना काल के कारण चौपट हो गई थी।बच्चों की शिक्षा के इसी कमी को दूर करने व ग्रामीण शिक्षा को सुचारू रूप से संचालन करने के एवम शिक्षा को ग्रामीण समुदाय से जोड़ने के लिए यह पुस्तकालय अभियान सीख कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को सामुदायिक शिक्षा से जोड़ा गया जहाँ ग्राम के ही पढ़े लिखे युवाओं व युवतियां निःशुल्क रूप से जुड़कर बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दी जाती है और उन्हें मनोरंजक कहानियां भी पढ़ने को मिलती है।ज्ञात हो कि इस सीख कार्यक्रम में एक और भाग जोड़ा गया था किताब दान अभियान। इस अभियान में सीख कार्यक्रम के लिए जनसमुदाय को राशि दान करने के साथ ही किताबो का दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि इस कार्यक्रम में बच्चों को नई नई किताबें पढ़ने को मिले। आज पेण्ड्रा के नवागांव में आयोजित इस
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हमारे जिले में इस कार्यक्रम के लिए पूरे भारतवर्ष से दान आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको इस कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता निभाने की जरूरत है। उन्होंने लोगो से इस कार्यक्रम के लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। अपने संबोधन में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से बच्चों की कुशलता में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि सीख कार्यक्रम के अंतर्गत इस कमी को पूरा किया जा सकता है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हमारे जिले में 222 केंद्रों में सीख कार्यक्रम चल रहा है जो एक सराहनीय पहल है और इसके लिए उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्ट नम्रता गांधी को धन्यवाद भी दिया।उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सामुदायिक सहयोग देने की जरूरत पर बल दिए। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अथिति विधायक डॉ केके ध्रुव ने सीख कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव ने बच्चों के बीच बैठकर उन्हें मनोरंजक कहानियां भी सुनाई व उनसे सुनी भी।
कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कलेक्टर नम्रता गांधी, युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव,अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्या अर्चना पोर्ते,डीआरडीए खूंटे जी,एसडीम पेण्ड्रारोड, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय सहित गौरेला पेण्ड्रा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।