पोड़ी उपरोड़ा :एसडीएम को ज्ञापन सौप, निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग ,अन्यथा होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल :पटवारी संघ कोरबा..

पोड़ी उपरोड़ा :एसडीएम को ज्ञापन सौप, निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग , अन्यथा होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल:पटवारी संघ कोरबा

कोरबा : पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के पसान तहसील के हल्का नंबर 3 पटवारी दामोदर प्रसाद तिवारी का निलंबन मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा हैं , पटवारी को राजनितिक षड्यंत्र कर निलंबित किया गया है जिसके बचाव में अब पटवारी संघ कोरबा द्वारा पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौप निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग की गई है .. एवम् मांग पूरी नहीं होने की दशा में पटवारी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल भी किया जाएगा ….!!

पटवारी ने पूरे मामले को राजनीतिक षणयंत्र बताते अपने ऊपर लगाए आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया है।

पटवारी दामोदर तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक मोहित केरकेट्टा के प्रतिनिधि आनंद मित्तल पर षणयंत्र कर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है।

प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस नेत्री सरोज अग्रवाल ने भी पटवारी का बचाव करते मीडिया को बताया कि पैसे की मांग जैसी कोई घटना नही हुई है बल्कि विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल द्वारा पटवारी को धमकाया गया है साथ ही ऐसे कृत्य कर विधायक के नाम को भी बदनाम किया जा रहा है जो उचित नहीं है ..

प्रत्यक्षदर्शी खोड़री उपसरपंच लाल सिंह पोर्ते ने बताया की पटवारी की कोई गलती नही है ,,