सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट पर होगी सख्त कार्यवाही : एसपी सन्तोष सिंह

सोशल मीडिया पर गलत प्रचार, भड़काऊ पोस्ट पर होगी सख्त कार्यवाही : एसपी सन्तोष सिंह

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया संपर्क या अपनी भावनाएं अन्य लोगों तक पहुचाने का एक बेहतर साधन है, लेकिन कई जगह इसका दुरुपयोग भी होता पुलिस द्वारा इस प्रकार के भड़काऊ पोस्ट पर भी सख्त कार्यवाही करेगी यहाँ तक कि आवश्यक होने पर ग्रुप एडमिन के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट न करें ना ही किसी को करने दें जिससे कि आपसी सद्भाव व भाईचारे का माहौल बिगड़े।