कोरबा : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ..

कोरबा : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ..

कोरबा : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ दिलाई——-:अटल बिहारी बाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर डॉ मनोज सिन्हा कोरबा जिला संगठन प्रो वाय के तिवारी संरक्षक प्राचार्य एच आर निराला के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे स्वीप प्रभारी सुरेन्द्र नेटी ने मतदाता दिवस पर स्वयं सेवकों एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। मतदाता की महत्व पर चर्चा किये।

राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाने का दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है । यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ‘भारत निर्वाचन आयोग’ की होती है। ‘भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को ‘भारत निर्वाचन आयोग’ गठन हुआ। आज के मतदाता दिवस पर चित्र,स्लोगन के माध्यम से, स्वयं सेवकों विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई..!