कोरबा : युवा कांग्रेस ने खुली भर्ती आयोजन करने के लिए एसईसीएल,गेवरा को सौंपा पत्र..

युवा कांग्रेस ने खुली भर्ती आयोजन करने के लिए एसईसीएल,गेवरा को सौंपा पत्र

सिफारिश के आधार पर नही योग्यता के आधार पर नौकरी देने की मांग

जल्द से जल्द समाधान नही करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

कोरबा : युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में एसईसीएल गेवरा दीपका खदान क्षेत्र में कार्य हेतु नियोजित ठेका कंपनियों में स्थानिय बेरोजगारों को खुली भर्ती आयोजित करके रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के मांग को लेकर एसईसीएल महाप्रबंधक,गेवरा को पत्र सौंपा एव जल्द से जल्द कार्यवाही न होने की दशा में उग्र आंदोलन करने की बात कही गई….!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है कि खदान में जो भी नियोजित कंपनियां होती है उनके द्वारा कार्य तो यहां किया जाता है परंतु रोजगार या तो बाहर के लोगो को दिया जाता है या फिर सिफारिश के आधार पर जो कि स्थानिय बेरोजगारों के साथ छलावा है साथ ही साथ कंपनियों के कैम्प को खदान के अंदर रखा जाता है जिसके कारण बेरोजगार युवा अपना दस्तावेज तक जमा नही कर पाता है इसी सब समस्याओं को देखते हुये हमारे द्वारा मांग किया गया है की खदान में जितने में प्राइवेट नियोजित कंपनिया है उनके द्वारा खुली भर्ती आयोजित की जाए ताकि यहा के स्थानिय बेरोजगारो को उचित लाभ मिल सके…..!

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन पात्रे,विधानसभा महासचिव रामकुमार पटेल,मुकेश सिंह उसरवर्षा, ब्लॉक महासचिव राजेश मनहर,तुषार साहू,सोनू यादव,संत विन्धराज,विजय विन्धराज, आदित्य यादव, और अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे…..!