कोरबा : जशपुर भाजपा सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ़ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने खोला मोर्चा ..तत्काल गिरफ्तारी की मांग…
कोरबा : जशपुर भाजपा सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ़ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने खोला मोर्चा ..तत्काल गिरफ्तारी की मांग
कोरबा : विदित है कि पूर्व में दर्री रोड निवासी प्रिंस अग्रवाल के द्वारा कोतवाली कोरबा में शिकायत के माध्यम से नवम्बर महीने में गाली गलौच,जान से मारने की धमकी के मामले में युवा मोर्चा जशपुर के जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करवाया था परंतु कोतवाली पुलिस की लापरवाही कहे की राजनीतिक दबाव व आरोपी को गिरफ्तार कर पाने में 2 माह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर पाने में असमर्थ है अब आगे देखने वाली बात होती है कि इस मामले में कोरबा पुलिस क्या कार्यवाही की ओर बढ़ेगी या फिर बस ऐसे ही लापरवाही पूर्वक कार्य करते रहेगी……!आरोपी,,,,,,,,
1.अंकित बंसल
2.बिनोद बंसल
3.अजय अग्रवाल
4.संजय अग्रवाल
5.जगदीश चंद्र अग्रवाल
6.दशर्न अग्रवाल
इन छ आरोपियो के खिलाफ कोतवाली पुलिस कोरबा पर धारा के तहत मामला दर्ज,294,323,506,452,147,है।मगर इसके बाउजूद कोरबा पुलिस के पकड़ के बाहर है आरोपी…..सूत्रों की माने तो कोरबा पुलिस की एक टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए पत्थलगांव रवाना हुई थी मगर कोरबा पुलिस को खाली हाथ बैरंग वापस लौटना पड़ा
पीड़ित प्रिंस अग्रवाल का यह भी कहना है कि आरोपी कोरबा शहर में भी घूमते नजर आ रहे मगर कोरबा पुलिस राजनीतिक प्रभाव के वजह से आरोपियो को गिरफ्तार क्यो नही कर रही…………?
पीड़ित प्रिंस अग्रवाल ने यह भी कहा कि आरोपियो के इस प्रकार से खुलेआम घूमना समझ के परे है।मगर मेंरेव मेरे परिवार को जान का खतरा है………?
अगर आरोपी इस प्रकार खुले आम घूमते रहे तब मेरे व मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो उसका जिमेदार कौन…………?
मैने अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार भी(आवेदन)लगाया है कोरबा पुलिस से……….?
आज इसी हाई प्रोफाइल मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने बताया की यह छत्तीसगढ़ या भारत का पहला मामला है जिनसे जीजा के साथ साले द्वारा गुंडे लाकर मारपीट की गई है , उसके वावजूद जशपुर से आकर कोरबा में खुलेआम कांड करने के बाद घूम रहे है आरोपी गुंडे प्रवृत्ति के है जिसमे आरोपीयो को राजनीतिक दवाब की वजह से गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है ,पूर्व गृहमंत्री ने मामले की कड़ी निन्दा करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ..!