कोरबा : आमजनों की सुविधा के लिए राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में हो निपटारा: कलेक्टर श्रीमती रानू साहू..

आमजनों की सुविधा के लिए राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में हो निपटारा: कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

कलेक्टर रानू साहू ने बैठक में विभागीय कार्याे की समीक्षा की, दिए जरूरी निर्देश

कोरबा 09 फरवरी 2022/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व, नगरीय निकायों, श्रम, पर्यावरण एवं आबकारी विभागों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्रीमती साहू ने राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के दौरान आमजनों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजनों की सुविधा के लिए राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निपटारा की जाए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि नामांतरण, सीमांकन , बंटवारा, फौती हस्तांतरण आदि प्रकरण लंबे समय तक लंबित नहीं होने चाहिए। समय सीमा में लोगों के काम होने चाहिए जिससे आमजनों को बेवजह परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान भुईया साफ्टवेयर में अभिलेख शुद्धता, ऑनलाईन रिकार्ड, डिजिटल सिग्नेचर, आधार सीडिंग, नक्शा बटांकन आदि की जानकारी एसडीएम-तहसीलदारों से ली। उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर से अभिलेख सत्यापन के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में तहसीलदारों द्वारा आदेश पारित करने हेतु लंबित आवेदनों की भी जानकारी ली। उन्होंने लंबित प्रकरणों को भी तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ई-कोर्ट मेें समय-सीमा के बाद के लंबित प्रकरणों का भी तेजी से निपटारा करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इस दौरान वर्चुअल बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, संयुक्त कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने नगर पालिका परिषद् कटघोरा के अंतर्गत अधोसंरचना, 14 वें वित्त योजना, राज्यप्रवर्तित योजना, जिला खनिज संस्थान न्यास, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री धनवंतरी योजना की प्रगति की जानकारी कटघोरा सीएमओ से ली। उन्होंने स्वीकृत अप्रारंभ कार्यो को प्रारंभ करने और प्रगतिरत कार्यो को समया सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पाली के बस स्टैण्ड को हाइटेक बनाने की घोषणा पर अमल करते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाइटेक बस स्टैण्ड के आर्किटेक्ट प्लान, बिल्डिंग डिजाइन आदि की 3डी जानकारी देने के निर्देश सीएमओ को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने नगर पंचायत छुरीकला की समीक्षा के दौरान 28 अप्रारंभ कार्यो की जानकारी होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने छुरीकला के सीएमओ को एक हफ्ते के भीतर अप्रारंभ कार्यो को शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी अद्यतन फोटोग्राफ्स के माध्यम से देने के निर्देश दिए। साथ ही सभी नगरीय निकायो से खुली जगह का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। जिसे गार्डन आदि के रूप में आमजनों की सुविधा के लिए विकसित किया जा सके। उन्होंने सभी सीएमओ को पौनी पसारी चबूतरों का आबंटन नियमानुसार करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने नगर निगम कोरबा के समीक्षा के कारण गौठानों में गोबर खरीदी, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पौनी पसारी, अधोसंरचना विकास एवं विभिन्न प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने गेरवाघाट-राताखार सड़क निर्माण, अमृत मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद, विधायक, प्रभारी मंत्री मद के कार्याे की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान श्रमिकों के बच्चों को नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाले छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का भी जल्द निराकरण करने के निर्देश श्रम अधिकारी को दिए।