सुतर्रा—- सिंधिया स्कूल में अद्वैता फाउंडेशन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया

सुतर्रा—- सिंधिया स्कूल में अद्वैता फाउंडेशन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया

विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा की हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघिया छात्र छात्राओं उनके अध्ययनरत कक्षा एवं भविष्य शैक्षणिक करियर के लिए सहायक एवं अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराई गई अधता फाउंडेशन के संस्थापक आशीष सिंह ने बताया कि अद्वैता फाउंडेशन का उद्देश्य स्थाई ग्रामीण विकास के तहत पिछड़ा वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के ऐसे मेघावी छात्रों प्रदर्शन कर सकते हैं परंतु सही कोचिंग की सुविधा व सहायक सामग्री शिक्षण सामग्री के अभाव में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है अद्वैता फाउंडेशन अपनी ओर से हर वह संभव सहायता इन बच्चों का सुविधा पहुंचाने का प्रयास करती है जिससे महत्वाकांक्षी छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असुविधा ना हो ।