कोरबा मोबाइल रिपेरिंग सेंटर में हुआ चोरी

रिपोर्टर _ऋतिक वैष्णव

 

कोरबा – *कोरबा मोबाइल रिपेरिंग सेंटर में हुआ चोरी*

करतला-बीती रात ग्राम बरपाली में कोरबा मोबाइल के नाम से संचालित मोबाइल दुकान में चोरी हो गई मोबाइल दुकान के संचालक मोहम्मद अली ने बताया कि वह रोज की तरह कल शाम 7:30 बजे के आसपास अपनी मोबाइल शॉप को बंद करके अपने घर गया था और सुबह जब वह आया तो उसने पाया कि उसके दुकान का ताला टूट चुका है और जब उसने शटर उठाकर अंदर देखा तो अंदर काफी सामान बिखरा हुआ था और वह जो मोबाइल विक्रय के लिए लाया था वे नहीं हैं उसने तत्काल 112 को सूचना दी कोरबा मोबाइल के संचालक मोहम्मद अली ने बताया कि उसकी दुकान से 3 नग एंड्राइड हैंडसेट, 3 नग नोकिया, 6 नग सैमसंग, एक नग इंटेल ,5 नग जियो, मोबाइल कथा लगभग ₹5000 नगद की चोरी हुई है चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 50 से 60 के बीच होगी।