गौरेला पेंड्रा मरवाही; प्रीति बनी सावन सुंदरी, कसौधन समाज ने किया वृक्षारोपण.

प्रीति बनी सावन सुंदरी, कसौधन समाज ने किया वृक्षारोपण

गौरेला पेंड्रा मरवाही; जिले में बागेश्वर कसौंधन गुप्ता समाज की महिलाओं द्वारा बैठक का आयोजन कर सावन में वृक्षारोपण ग्रीन डे के रूप में मनाया, इस बैठक में समाज की सभी महिलाएं उपस्थित थी बैठक की अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता के द्वारा की गई उक्त बैठक में सभी महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी जो की हरियाली का प्रतीक है इस सावन में धारण किया उक्त बैठक में महिलाओं के बीच सुंदर साज-सज्जा की भी प्रतियोगिता की गई जिसमें श्रीमती प्रीति गुप्ता को सावन सुंदरी घोषित किया गया आज की इस बैठक में समाज की सभी महिलाओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही समाज के एवं जिले के सभी नागरिकों से भी अपील की गई कि वृक्ष ही हमारी जननी है वृक्ष हमारा जीवन है अतः सभी इस सावन में 1 1 वृक्ष जरूर लगाएं साथ ही उस वृक्ष के बड़े होते तक उस वृक्ष की पूरी देखभाल करें जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं

आशा गुप्ता , महिलाओं के साथ मिलकर फलदार वृक्ष का रोपण किया, साथ ही उक्त बैठक में समाज के द्वारा तीसरे सोमवार को भगवान श्री बागेश्वर जी की रथ यात्रा एवं पूजन का भी निर्णय लिया गया जिसमें सभी महिलाओं को अलग-अलग कार्य सौंपा गया महिलाओं के द्वारा अपनी अपनी टीम बनाकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी जिम्मेदारी दी गई समाज की महिलाओं के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया की प्रति तिमाही समाज सेवा के रूप में जरूरतमंदों की एवं हॉस्पिटल में या गरीब कन्याओं के विवाह में महिला मंडली अपनी सार्थकता अनुसार जो भी सहयोग कर सकेगी करेगी आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बागेश्वर कसौधन गुप्ता समाज की बैठक पेंड्रा में संपन्न की गई

जिसमें, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, सोनल गुप्ता योगिता गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता शीतल गुप्ता ज्योति गुप्ता पिंकी गुप्ता ममता गुप्ता कीर्ति गुप्ता राधा गुप्ता तुलसा गुप्ता बीना गुप्ता अर्चना गुप्ता जी गुप्ता बसंती गुप्ता सभी समाज की महिलाएं उपस्थित थी , आज के उक्त कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता एवं उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रीति गुप्ता के द्वारा दी गई,।